पेट्रोल पंप में फायरिंग करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। दीपका थाना क्षेत्र के ग्राम गोबरघोरा स्थित पेट्रोल पंप में लूट की नियत से गोली चलाने के तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है। वारदात के महज 48 घंट के भीतर आरोपितों तक पहुंचने के लिए पुलिस को इंटरनेट मीडिया से अहम सुराग मिले। आरोपितों ने कट्टा बिहार के औरंगाबाद से खरीदा था। पुलिस ने बताया कि पकडेगए तीनों आरो​पित थाना दीपका क्षेत्र के निवासी है। तीनों दोस्त हैं। 31 मार्च को तीनों ने एसीबी जेटीपी कंपनी के गोबरघोरा स्थित पेट्रोलपंप के सेल्समैन से लूट करने की योजना बनाई थी। इसके तहत आरोपित विपिन अपने पास रखे कट्टे से लौस होकर पेट्रोल पम्प के बाहर पहरेदारी कर रहा था। आरोपित विक्रम देव शाह उर्फ छोटू तथा लोकनाथ चुहटेलकर ऊर्फ वीरू लालरंग की मोटर साइकिल में सवार होकर दोपहर 14:30 बजे पेट्रोल पम्प पहुंचे। यहां सेल्समैन रोशन कुमार साहू से दो सौ रुपये का पेट्रोल डलावाया।

पीछे बैठा आरोपित लोकनाथ बाइक से उतरकर सेलसमैन रोशन कुमार साहू से बैग छीनने का प्रयास करने लगा। सेल्समैन व उसके साथियों द्वारा विरोध करने पर आरोपित विक्रम देवशाह सेल्समैन पर एक राउण्ड फायर कर दिया । गोली सेल्समैन के सिर के बाजू से होते आगे रखे सीनटेक्स की पानी टंकी में जा लगी। इसके बाद दोनों आरोपित मोटरसाइकिल से भागते हुए बाहर पहरा दे रहें अपने साथी विपिन को भागने का ईशारा कर अलग-अलग दिशाओं में भाग गये।

थाना दीपका पुलिस व सायबर सेल द्वारा घटना का सीसीटीवी फुटेज तथा आने जाने वाले सम्भावित रास्तों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। फूटेज को इंटरनेट मीडिया में वायरल किया गया। दो अप्रैल को दोहपर को एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा आरोपित के हुलिया के अनुसार एक व्यक्ति को दीपका चौक के सोनू रेस्टोरेन्ट के पास खड़े होने की जानकारी दी। उसे थाना दीपका पुलिस व सायबर सेल की टीम ने घेराबंदी कर पकड़कर थाना लाया गया।

पूछताछ करने पर वह घटना से इंकार करता रहा। उसके मोबाइल की जांच करने पर मोबाइल में घटना दिन को पहने टीशर्ट की फोटो, तीनों आरो​पियों के साथ में फोटो व कट्टे के साथ फोटो मिले। उसके बाद आरोपित ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने अपने अन्य दोनों साथियों की जानकारी दी। उसने घटना में प्रयुक्त लालरंग की मोटर साइकिल, कट्टा, छह जिन्दा कारतूस जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने सात फरवारी को ग्राम जेमरा थाना पाली में महिला से मोबाईल और पांच सौ रुपये की लूट की जानकारी दी। कट्टे के संबंध में बताया कि विक्रम और विपिन ने बिहार के औरंगाबाद जाकर 50 ​हजार रूपये की दर से दो कट्टा खरीदा है।

Exit mobile version