खेत में खाना खाने बैठी 3 महिलाओं पर गिरी बिजली, एक की हालत गंभीर

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram

Chhattisgarh Crimes

धमतरी. जिले में आसमानी आफत मुसीबत बनकर टूट पड़ी है. बिजली गिरने से तीन महिलाएं बेहोश हो गई. एक की हालत गंभीर है. घायल महिला को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. बाकी 2 को स्थिति ठीक बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि, अचानक मौसम में बदलाव आया और गरज चमक भी होने लगी थी. हालांकि शहर में हल्की बूंदा-बांदी हुई. मगर अंचल के आसपास गरज चमक के साथ अच्छी बारिश भी हुई थी. इसी दौरान ग्राम संबलपुर बोडरा में खेत में कुछ महिलाएं काम कर रही थी. जिसके बाद महिलाएं खेत में ही साथ खाना खाने के लिए बैठी थी. इसी दौरान जोर की गरज चमक हुई और महिलाएं बेहोश हो गई.

बताया जा रहा है कि, महिलाओं को मूर्छित देख आसपास खेत में काम करने वाले लोग मौके में पहुंचे, जिन्हें तत्काल अस्पताल लाया गया. इस घटना में महिला सावित्री बाई की हालत गंभीर है, जबकि महिला पुनिया और सुमन बाई साहू की स्थिति ठीक है.

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram
Exit mobile version