तीन युवकों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा युवक और युवती को, गुस्साएं प्रेमी ने ईंट से मारकर एक को उतारा मौत के घाट…

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। प्रेमी जोड़े को संबंध बनाते हुए देखना तीन युवकों को भारी पड़ गया। गुस्साए प्रेमी ने ईंट से तीनों पर वार कर दिया है। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। वारदात के बाद मृतक के साथियों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। मृतक युवक का नाम हरीशचंद्र था, जो लोको कॉलोनी में रहता था।

दरसअल ये पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार की रात लोको कॉलोनी में रहने वाले अनुराग सिंह मोहल्ले के ही हरिश्चन्द्र सिन्हा के साथ कोरियापारा ईट भट्टे रेलवे पटरी के पास बैठकर नशा कर रहे थे। इस बीच उसका साथी शंभू कोरी भी वहां पहुंच गया और फिर तीनों ने मिलकर नशा किया। शंभू के लौटने के बाद उसका बेटा राकेश वहां पहुंचा। तीनों नशा करने के बाद जब अपने अपने घर जाने के लिए निकले तो देखा कि, एक झोपड़ी से रोशनी आ रही है। तीनों झोपड़ी के पास गए तो अंदर में युवक और युवती आपत्तिजनक हालात में थे।

युवकों को देखकर संबंध बना रहे प्रेमी जोड़े घबरा गए और पूछताछ के दौरान गुस्साए प्रेमी ने तीनों युवकों पर ईट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में हरीशचंद्र को गंभीर चोट लगी, जिसके बाद प्रेमी और उसकी प्रेमिका मौके से भाग निकले।

घटना के बाद लहूलुहान हालत में हरीशचंद्र को उसके साथियों ने 112 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया था। गंभीर रूप से घायल युवक की आज मौत हो गई। युवक की मौत के बाद उसके साथियों ने इस बारे में सिरगिट्टी थाने में मामला दर्ज कराया है। फिलहाल मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी और उसकी प्रेमिका फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Exit mobile version