रायपुर। राज्य सरकार ने तीन आईएएस अफसरों के विभाग में फेरबदल किया है। डॉ मनिंदर कौर द्विवेदी को ग्रामोद्योग विभाग और वाणिज्य कर विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहीं एम गीता ग्रामोद्योग विभाग की सचिव और गौरव द्विवेदी वाणिज्य कर विभाग से मुक्त हो जाएंगे।
वहीं टीसी महावर को दुर्ग संभाग का नया कमिश्नर बनाया गया है। अभी रायपुर कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ही दुर्ग के कमिश्नर का भी चार्ज संभाल रहे थे, लेकिन अब चुरेंद्र सिर्फ रायपुर कमिश्नर का जिम्मा संभालेंगे।
2007 बैच के आईएएस मोहम्मद कैसर हक को ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव व प्रबंध संचालक विद्युत वितरण कंपनी के साथ-साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव व मनरेगा के कमिश्नर का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।