एसबीआइ एटीएम से अब पैसा निकालने के लिए ओटीपी बताना होगा जरूरी, आज से नियम लागू

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए आज से एटीएम से पैसे निकालने के नियम बदल रहे हैं।

स्टेट बैंक शुक्रवार से बैंक के एटीएम से किसी भी वक्त 10,000 रुपये से अधिक की राशि को निकालने के लिए वन टाइम पासवर्ड यानि ओटीपी की जरूरत होगी। एटीएम से लेनदेन को सुरक्षित बनाने के लिए बैंक ने यह कदम उठाया है। इस नियम के मुताबिक अब एसबीआइ के ग्राहकों को 10,000 रुपये से ज्यादा की निकासी बैंक के एटीएम से करनी है तो वन टाइम पासवर्ड बताना अनिवार्य होगा।

दरअसल, बैंक ने आनलाइन फ्राड को रोकने के लिए ये कदम उठाया है। इससे कस्टमर को सेफ बैंकिंग का आनंद मिलेगा। भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ओटीपी आधारित इस सुविधा को लागू करके बैंक ने एटीएम से नकदी निकासी की सुरक्षा को और मजबूती दी है। लेनदेन के लिए ओटीपी को अनिवार्य बनाए जाने से एसबीआइ के डेबिट कार्डधारकों के धोखाधड़ी की घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।