किसान आंदोलन के शहीदों को युवा कांग्रेस की श्रद्धांजलि

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। दिल्ली में किसानों का आंदोलन आज अपने 45वें दिन पूरा कर चुका है, 60 से अधिक किसानों की जान दिल्ली की सर्द मौसम की वजह से हो चुकी है लेकिन न किसान अपनी जगह से टस मस हुए हैं और न ही केंद्र सरकार ने अपने रवैये में परिवर्तन किया, ऐसे में भारतीय युवा कांग्रेस ने अपने हक की मांग करते हुए शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए एक दीया शहीदों के नाम कैम्पेन चलाया।

राजधानी रायपुर में भी आजाद चौक स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष युंकाइयों ने दीपक जला कर किसानों को श्रद्धांजलि दी इस दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद(कोको) पाढ़ी ने बताया कि आज किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिये देश भर में चलाये गए इस कम्पैन का उद्देश्य इस निष्ठुर मोदी सरकार को यह बताना था कि किसान अकेले नहीं है देश के कोने कोने से उन्हें समर्थन प्राप्त, कार्पोरेट्स की गुलामी कर रही मोदी सरकार इन्हें कमजोर समझने की भूल न करे, किसान ही इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेकेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के ट्रेनिंग चेयरमैन अशरफ हुसैन, प्रदेश उपाध्यक्ष सजमन बाघ, प्रदेश सचिव स्वप्निल मिश्रा व आशीष द्विवेदी, प्रदेश प्रवक्ता अंशुल मिश्रा व राहुल कर, विधानसभा उपाध्यक्ष आस मोहम्मद,मीडिया कॉर्डिनेटर अमित द्विवेदी, आशीष चंद्राकर, विशाल राजानी, अफ़ज़ल रायपुरी आदि शामिल थे।

 

Exit mobile version