छत्तीसगढ़ में आज 16 नए कोरोना मरीज, नए वेरिएंट को लेकर गाइडलाइन जारी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छग स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है. और 28 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वही राज्य में कोरोना संक्रमित एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. फ़िलहाल सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर और रायगढ़ में सक्रीय है.

छत्तीसगढ़ सरकार ने नए वेरिएंट को लेकर जारी की गाइडलाइन

छत्तीसगढ़ सरकार ने नए वेरियंट को लेकर गाइडलाइन जारी की है. बता दें कि रोना का नया रूप ओमिक्रोन दुनिया भर में फैल रहा है. WHO ने ओमिक्रोन को लेकर भारत को सावधान रहने को कहा है. वहीं सरकारें भी हरकत में आ गई हैं. निगरानी बढ़ा दी गई है. भारत में कोरोना वायरस के इस वेरिएंट की रोकथाम के लिए छह राज्यों ने पहले से तैयारी शुरू कर दी है.

WHO ने जो ताजा अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक कोरोना पीड़ितो को फिर से कोरोना होने का खतरा है. अभी पुरानी वैक्सीन के ओमिक्रोन पर काम करने का सबूत नहीं मिला है. यही वजह है भारत सरकार भी इसे गंभीरता से ले रही है. एक दिसंबर से लागू हो रही है विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. 12 देशों से आने वाले यात्रियों को कोरोना नेगेटिव होने पर ही यात्रा की अनुमति मिलेगी. लेकिन दिक्कत ये है कि ओमिक्रोन सोच से भी तेज फैल रहा है. ताजा मामले कनाडा से सामने आए हैं. कनाडा में नाइजीरिया से आए दो लोग ओमिक्रोन पॉजिटिव पाए गए. जबकि नाइजीरिया में ओमिक्रोन का कोई केस नहीं है. इसके मायने ये कि ओमिक्रोन अनुमान से ज्यादा फैला हुआ है.

Exit mobile version