रायपुर। कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों में शहीर इलाकों में काफी जागरूकता देखने को मिल रही है, वहीं जनप्रतिनिधि स्वयंसेवी संस्थान, स्वास्थ्य विभाग का अमला घर-घर पहुंचकर लोगों को कोरोना के टीके के प्रति जागरूक करने में लगे हुए हैं। रायपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 20 रामकृष्ण परमहंस के पार्षद श्रीकुमार मेनन ने बताया कि आज सामुदायिक भवन कोटा के टीकाकरण केंद्र में लगभग 190 लोगों ने टीका लगाया है।
श्री मेमन ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि वार्ड 20 के समस्त नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे। श्री मेनन ने बताया कि आज प्रथम टीका के लिए 18 प्लस के 150 युवा केंद्र पहुंचे थे। इसी तरह 45 प्लस के प्रथम टीके के लिए 25 व दूसरे टीके के लिए 15 नागरिक पहुंचे थे। इस तरह कुल कोटा सेंटर में 190 लोगों ने वैक्सीन लगवाया।