छत्तीसगढ़ में आज 595 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 595 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 386 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राजधानी रायपुर से 96 मरीज मिले है। वहीं दुर्ग से 68 मरीज सामने आएं है।

वहीं कोंडागांव से 01, बलरामपुर से 02, दंतेवाड़ा से 03, गरियाबंद से 04, मुंगेली से 05 बस्तर एवं कोरिया से (07-07, धमतरी एवं कांकेर से 08-08, जशपुर से 12, नारायणपुर से 13, सूरजपुर से 14, गौरेला – पेंड्रा – मरवाही एवं सरगुजा से 15-15, कबीरधाम एवं रायगढ़ से 16-16, महासमुंद से 18 बेमेतरा से 21, बिलासपुर से 24, बालोद से 27, जांजगीर-चांपा से 33, बलौदाबाजार से 37 कोरबा से 57, राजनांदगांव एवं दुर्ग से 68-68, रायपुर से 96 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

वहीं आज 01 से 20 के मध्य 05 जिले सुकमा में 01, कोंडागांव में 04, दंतेवाड़ा में 05, गरियाबंद में 16, नारायणपुर में 19 कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।

Exit mobile version