आज रायपुर पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन, पहली खेप में 3 लाख 23 हजार डोज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन आज रायपुर पहुंचने वाली है. पहली खेप में वैक्सीन के 3 लाख 23 हजार डोज लाई जा रही है, जो फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले लगाई जाएगी. इनकी संख्या 2 लाख 67 हजार है. एयर कार्गो से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप रायपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेगी.

स्वास्थ्य विभाग ने रायपुर हवाई अड्डे से राज्य वैक्सीन भंडार तक टीकों के परिवहन के लिए इंसुलेटेड वैक्सीन वैन की व्यवस्था की है. इसमें टीकों को 2 डिग्री सेल्सियस से 8 डिग्री सेल्सियस तक के अनुकूलित तापमान में रखा जाएगा. राज्य वैक्सीन भंडार से इंसुलेटेड वैक्सीन वैन के जरिए ही सभी जिलों में ये टीके भेजे जाएंगे. इसके लिए एक राज्य स्तरीय, तीन क्षेत्रीय और 27 जिला स्तरीय कोल्ड चेन पॉइंट बनाए गए हैं.

प्रदेश में टीकों के सुरक्षित भंडारण व परिवहन के लिए अभी 630 क्रियाशील कोल्ड चेन पॉइंट एवं 85 हजार लीटर से अधिक कोल्ड चेन स्पेस उपलब्ध है. इनके साथ ही 81 अतिरिक्त कोल्ड चेन पॉइंट भी स्थापित किए गए हैं. वैक्सीन के परिवहन के लिए 1 हजार 311 कोल्ड-बॉक्स उपलब्ध हैं. सीरिंज, नीडल एवं अन्य सामग्रियों के भंडारण के लिए 360 ड्राई-स्टोरेज भी बने हैं.

आपको बता दें कि प्रदेश में टीकाकरण के लिए 1349 बूथ बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर कुल दो लाख 67 हजार 399 हेल्थ-केयर वर्करों, राज्य व केंद्रीय कर्मचारियों तथा सशस्त्र बलों को टीके लगाए जाएंगे. इन सब की जानकारी कोविन पोर्टल में एंट्री की गई है.

16 जनवरी से होगा शुरू होगा

महामारी से निपटने के लिए टीकाकरण का अभियान 16 जनवरी से शुरू हो रहा है. इस पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगना है. इस चरण के लिए छत्तीसगढ़ में पहले दिन 99 बूथों से टीकाकरण की शुरूआत होगी. आवश्यकता महसूस होने पर केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी. पहले चरण के बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगना है. उनको भी चिन्हित कर कोविन एप में पंजीकृत किया जाएगा.

Exit mobile version