रायपुर। सात फेरे लेने के लिए साल 2020 का आखिरी मुहूर्त आज शुक्रवार को है। 16 दिसंबर को खरमास लगने के साथ मांगलिक कार्यों पर प्रतिबंध लग जाएगा जो सीधे 22 अप्रैल को हटेगा। हालांकि, शादी को छोड़कर नामकरण और गृह प्रवेश समेत दूसरे मांगलिक कार्य 14 दिसंबर तक कराए जा सकेंगे।
ज्योतिषियों के मुताबिक 11 दिसंबर को शादी का आखिरी मुहूर्त है। वहीं 14 दिसंबर तक अन्य शुभ कार्यों के मुहूर्त हैं। फिर सूर्य के धनु राशि में आने से खर मास शुरू हो जाएगा, जो 14 जनवरी 2021 तक रहेगा। खर मास में विवाह आदि शुभ मुहूर्त नही होते है। इसके बाद 19 जनवरी को गुरू तारा अस्त हो जाएगा, जो 16 फरवरी तक अस्त ही रहेगा। 16 फरवरी से 17 अप्रैल तक शुक्र ग्रह अस्त रहेगा। इस कारण 11 दिसंबर के बाद अगले चार महीने तक विवाह के लिए शुभ मुहूर्त पर रोक रहेगी। पं. इंदुभवानंद के अनुसार 15 दिसंबर को रात 9.31 बजे सूर्य का धनु राशि में प्रवेश होने से धनुर्मास प्रारंभ हो जाएगा, जो 14 जनवरी तक रहेगा। इसके कारण मुहूर्त नहीं हो गया। 15 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में आ जाएगा। 16 दिसंबर से मलमास शुरू हो जाएगा, यह 14 जनवरी तक रहेगा।
जनवरी में गुरु तो फरवरी में शुक्र तारा रहेगा अस्त
ज्योतिषियों का कहना है, 19 जनवरी को गुरु तारा अस्त हो जाएगा जो 16 फरवरी तक अस्त रहेगा। इसके तुरंत बाद ही शुक्र तारा भी अस्त हो जाएगा। धार्मिक मान्यता है कि खरमास और महत्वपूर्ण ग्रहों के अस्त रहते विवाह नहीं हो सकता। यही वजह है कि 16 दिसंबर से लेकर 22 अप्रैल तक सभी तरह के मांगलिक कार्य प्रतिबंधित रहेंगे।