सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। दो दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। पहला हादसा रायगढ़-सारंगढ़ मार्ग की बताया जा रहा है, जबकि एक और घटना डुमरपाली के पास घटी है। कार और ट्रेलर के बीच हुई भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की जहां मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि एक की अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी, वहीं एक अन्य हादसे में भी एक की मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक रायगढ़-सारंगढ़ एनएच पर चिखली व रैबार के बीच एक कार और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हो गयी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है, जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम तिलकराम पटेल और वेद प्रकाश सिदार है।

वहीं एक अन्य घटना में बाइक सवार युवक खड़े ट्रेलर से जा टकराया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक का नाम गोपीचंद कुम्हार बताया जा रहा है।

Exit mobile version