रायपुर। राज्य सरकार ने आज शाम दो आईपीएस अधिकारियों के साथ पांच राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर किया। हालांकि, टंकण त्रुटि की वजह से निखिल अशोक कुमार राखेचा को 2019 की जगह 2011 लिखा गया है। उन्हें सीएसपी दुर्ग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाकर बीजापुर भेजा गया है। उनके अलावा 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी बैंकर वैभव रमनलाल को सीएसपी भिलाई से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर शिफ्थ किया गया है। रापुसे अधिकारी विश्वदीपक त्रिपाठी सीएसपी कोरबा से सीएसपी दुर्ग, मणिशंकर चंद्रा डीएसपी दुर्ग से सीएसपी दुर्ग और शेर सिंह बंदे डीएसपी अजाक कबीरधाम से डीएसपी विशेष सूचना शाखा पीएचक्यू पोस्ट किया गया है।