आंधी से गिरा पेड़, युवक की दबने से मौत

Chhattisgarh Crimes

बेमेतरा। अभी जेठ माह के शुरू होने में एक दिन का समय शेष है। मंगलवार 17 मई से जेठ माह की शुरुआत होगी, किंतु उससे पहले मौसम के तल्ख तेवर और बढ़ती हुई गर्मी व रोज बढ़ रहे तापमान अवश्य ही लोगों को हलकान करके रख दिया है। शाम होते ही अचानक मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदला और कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया। जिले में कहीं-कहीं तेज आंधी तूफान भी चला। वहीं, जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर ग्राम मगरघटा में 35 वर्षीय युवक परमेश्वर पाल की वज्रपात से मौत हो गई है।

बताया जाता है कि परमेश्वर भेंड़ चराने का कार्य करता था और रोज की तरह वह शाम चार बजे भेंड़ चराने के लिए खेत की ओर गया था। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। शव को अभी नवागढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंपा जाएगा।

आज आंधी तूफान का आलम यह रहा कि बेमेतरा से दुर्ग रोड पर सड़क किनारे के पेड़ गिर जाने के चलते कुछ समय के लिए यातायात बाधित तो हुआ किंतु जल्द ही सामान्य भी कर लिया गया। वैसे मौसम की जानकारों की अगर मानें तो अभी आने वाले कुछ दिनों में इस तरह के हालात और भी बनने की बात कर रहे हैं।

तेज गर्मी और बढ़ते हुए तापमान और उसके बाद बारिश और आंधी तूफान के बने हालात के चलते जहां आम जनजीवन तो प्रभावित हो ही रहा है, किंतु इन सबसे ज्यादा प्रभावित शादी वाले घरों में हो रहा है। इन दिनों ग्रामीण अंचल सहित शहरी क्षेत्र में भी काफी तादाद में शादियां भी हो रही है और शादी में लगे पंडाल स्वागत द्वार सहित अन्य उपयोगी चीजें भी आंधी तूफान के चलते प्रभावित हो रही है, जिसके चलते जिन घरों में शादियां हो रही है उन लोगों के लिए मौसम के बदले भी मिजाज परेशानी का कारण भी बन रही है।

Exit mobile version