पत्नी के मायके चले जाने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर मौत को लगाया गले

Chhattisgarh Crimes

राजिम. जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम फुलझर निवासी गजेश ध्रुव ने अपने घर के मेयार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

प्राप्त जानकारी अनुसार, मृतक युवक गांव में कच्ची शराब बनाकर नशे का आदी था. मृतक आए दिन नशे के हालत में घरेलू विवाद को लेकर पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा और मारपीट भी करता था. रोज के झगड़े और मारपीट से परेशान होकर मृतक की पत्नी अपने बच्चे को लेकर अपने मायके चली गई थी. वहीं पत्नी के मायके चले जाने और घर में अकेले होने के चलते आज दोपहर तकरीबन 2 बजे मृतक युवक ने अपने घर के मेयार में गमझे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

वहीं मामले की जानकारी परिजनों को होने गांव के सरपंच को सूचना दी गई. उसके बाद सरपंच ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है.

Exit mobile version