ताने से परेशान होकर ससुर की कर दी हत्या

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर दामाद ने लकड़ी से पीट-पीटकर ससुर को मौत के घाट उतार दिया। मृतक का नाम जितन राम बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना तुमला थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार भैस्कीमुड़ा निवासी हेमसागर राम की शादी तैलाईन गांव में जितन राम की बेटी से हुई थी। शादी के बाद से हेमसागर अपने ससुराल तैलाईन में घरजमाई बनकर रहता था। लेकिन हेमसागर का उसके ससुराल में रहना जितन राम को पसंद नहीं था। इसलिए जितन राम उसे हमेशा इस बात को लेकर ताना मारता था और दोनों में अक्सर विवाद भी हुआ करता था। बताया जा रहा है कि सोमवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इस दौरान विवाद बढ़ने पर हेमसागर ने लकड़ी से जितन राम पर कई वार किए। इससे जितन राम को कई जगह गंभीर चोटें आई थी।

परिजनों को सूचना मिलते ही खून से लथपथ जितन राम को अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मंगलवार को मामले को लेकर जितन राम के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद गांव में दबिश देकर पुलिस ने आरोपी हेमसागर को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि मैं परेशान हो गया था। मुझे आए दिन जितन राम सुनाया करता था कि मैं तुम्हें पालता हूं। रोज ताने मारा था, इसलिए जब फिर विवाद हुआ तो मैंने उसे मार दिया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version