दिल्ली भेजा गया अनाज से भरा ट्रक, मुख्यमंत्री भूपेश ने दिखाई हरी झंडी, कहा- आंदोलन कर रहे किसानों का होगा मदद

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के मदद के लिए आज अनाज और पैसा रायपुर से दिल्ली भेजा गया। ट्रक में लोड हुए 53 टन अनाज को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया कि आंदोजनकारी किसानों की मदद के लिए अनाज और 68 हजार रुपए भेजे गए।

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषि कानूनों को लेकर बयान दिया। सीएम ने कहा कि किसान आंदोलन को बीजेपी ने एक नहीं कई बार बदनाम करने की कोशिश की। किसान नहीं दलाल है इस तरह के आरोप लगाए। रेप का भी आरोप लगाए। फिर भी किसान डटे रहे। वहीं किसानों को एनआईए नोटिस दे रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों की मदद के लिए एनएसयूआई ने बड़ा अभियान चलाकर अनाज और पैसे एकत्रित किए थे। वहीं आज रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। एनएसयूआई ने किसानों से 1 रुपए और 1 पैली धान जुटाया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने असम दौरे को लेकर भी बयान दिया। सीएम ने बताया कि असम में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकतार्ओं और नेताओं के साथ अहम बैठकें होंगी।

Exit mobile version