पुलिसकर्मियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला पुलिसकर्मी सहित 20 घायल

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर चांपा। बिलासपुर से जांजगीर जा रही पुलिसकर्मियों से भरी बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी है। इस हादसे में बस सवार 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए है। घायलों में 10 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है।

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह बिलासपुर से 45 पुलिसकर्मियों को बस से जांजगीर लेजाया जा रहा था। इस दौरान करीब आठ बजे के बीच शिवरीनारायण के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में बस सवार 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है। इस घटना के बाद मौके पर शिवरीनारायण पुलिस पहुंची और घायलों की उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

बताया जा रहा है कि, ट्रक ड्राइवर की झपकी आ गई थी, इस वजह से ये हादसा हुआ। फिलहाल ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। साथ ही उससे इस घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version