दंतैल हाथी ने राइस मिल में मचाया उत्पात, हाथी मित्र दल ने खदेड़ा, ग्रामीणों में दहशत

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। गरियाबंद से निकला ME-3 नामक दंतैल हाथी महासमुंद वनपरिक्षेत्र के ग्राम कोना पहुंच गया है. बीती रात हाथी गुरतेग बहादुर राइस मिल में घुस गया, जिसे हाथी मित्र दल की तत्परता से वहां से खदेड़ा गया. इसके बाद हाथी ने महासमुंद-बागबाहरा हाइवे पार कर कक्ष क्रमांक 64, गौरखेडा के जंगल में विचरण कर रहा है. हाथी के इलाके में पहुंचने से ग्रामीणों में डर का माहौल है. कुछ दिन पहले इसी हाथी ने कोसरंगी गांव में एक व्यक्ति को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था.

वन विभाग ने एहतियात के तौर पर एक दर्जन गांवों सिरगिड़ी, उमरदा, गौरखेडा, अरंड, मुडमार, सोरिद, बनसिवनी, लोहारडीह, घोघीबाहरा, बंजारी, कोडार आदि में अलर्ट जारी किया है. ग्रामीणों को हाथी देखे जाने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करने की अपील की गई है, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें.

Exit mobile version