बीस साल पुराना स्कूल जर्जर, हादसा का इंतजार करता शिक्षा विभाग

टपकते छत के बीच जान जोखिम में डाल बच्चे स्कूल में पढ़ने मजबूर

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स

मैनपुर। शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए शासन-प्रशासन कृत संकल्पित होने का दावा कर पुराने जर्जर स्कूलों को मरम्मत करते हुए बच्चों के लिए शानदार व्यवस्थित स्कूल बनाए जाने का संकल्प सुदूर वनांचल क्षेत्रों में देखने को नहीं मिल रहा है। आज भी मासूम छोटे-छोटे बच्चे पुराने जर्जर स्कूलों में पढ़ने मजबूर हो रहे हैं।

स्कूल भवन के छत से पानी की बूंद नीचे टपक रहा है। जिसको देखने वाला कोई जिम्मेदार नजर नहीं आता। बरसात के दिनों में भयंकर हादसे को निमंत्रण शिक्षा विभाग दे रहा हो ऐसा लग रहा है।

मामला कहाँ का और कैसा

विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के आश्रित ग्राम मोतीपानी के प्राथमिक शाला भवन बेहद जर्जर होने के कारण छतो में दरार एवं वहाँ से नीचे बूंद बूंद पानी टपक रहा है जिसमें बैठकर बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर है।

ऐसा नहीं है कि जर्जर स्कूल भवन के मरम्मत या फिर नया भवन के मांग शाला प्रबंधन समिति ने नहीं किया हो। कई बार संबंधित विभाग को उप सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल नागेश एवं शाला प्रबंधन समिति के द्वारा जानकारी बताने के बाद भी इस दिशा में पहल नहीं किया गया जिसके कारण मासूम बच्चे जिंदगी और मौत से जूझते हुए जर्जर दरार पड़े स्कूल भवन में पढ़ने मजबूर हो रहे हैं।

ज्ञात हो कि कनिष्ठ प्राथमिक शाला भवन मोतीपानी का उद्घाटन 15 /8/2002 को तत्कालीन जनपद अध्यक्ष मैनपुर पिछारु राम नेताम,जनपद सदस्य धन्नू राम मरकाम,सरपंच अर्जुन सिंह, उप सरपंच श्री राम मरकाम के द्वारा संपन्न हुआ था जो आज 21 साल होने को है। वर्तमान में पहली से पांचवी तक 35 बच्चे पढ़ाई करते हैं। स्कूल भवन में तीन हाल एक बरामदा है।
जिसका हालत बेहद खराब है।ऊपर के छत से छड़ और सीमेंट अलग अलग दिख रहा जिसमे से पानी टपक रहा है।

उस स्कूल मे मासूम बच्चे पढ़ाई करने मजबूर हो रहे है। जन समस्या निवारण शिविर मैनपुर मे 23/11/2022 को ग्रामीणों के आवेदन को अनुशंसित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने संबंधित विभाग को दिया गया था उसके बाद भी अभी तक नया स्कूल भवन या फिर मरम्मत के दिशा में रत्ती भर काम नहीं हुआ जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखी जा रही है।
मोतीपानी के स्कूल भवन गांव से दूर जंगल के किनारे लगा हुआ है वहां पर आहाता निर्माण अत्यंत जरुरी होने के बाद भी संबंधित विभाग इस दिशा में पहल नहीं किया गया।

शाला प्रबंधन समिति एवं ग्रामीण थम्मन मरकाम, पति राम मरकाम, हुलाल मरकाम, रविंद्र मरकाम, नवल सिंह नेताम ने जिले के कलेक्टर से स्कूल भवन के मरम्मत या फिर नया भवन स्वीकृति दिलाने की मांग किया है।

Exit mobile version