ट्रेलर वाहन में 65 पैकेट गांजा की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

कांकेर। कोतवाली पुलिस ने जिले में गांजा तस्करी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर चेक पोस्ट लगाकर ट्रेलर वाहन में 65 पैकेट गांजा की तस्करी करते दो आरोपियों को पकड़ा है। ट्रेलर वाहन राजस्थान का बताया जा रहा है।

एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने बताया कि होली के दिन सुनसान सड़क का फायदा उठाकर एक ट्रेलर वाहन में पटिया लगाकर गांजा की तस्करी की जा रही थी। होली के दौरान पुलिस भी मुस्तैद थी। ट्रेलर से 65 पैकेट गांजा जब्त किया गया है। इसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। गाड़ी के ड्राइवर और हेल्पर को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। ट्रेलर जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है।

Exit mobile version