6 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बलरामपुर। गांजा तस्कर नए-नए शातिर तरीके से गांजा सप्लाई करते हैं. लेकिन पुलिस कार्रवाई कर उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देती है. एक ऐसा ही गांजा तस्करी का मामला बलरामपुर के बसंतपुर थाना क्षेत्र से आया है. यहां टीवीएस जुपिटर सवार दो युवक ओडिशा से उत्तरप्रदेश गांजा लेकर जा रहे थे. इसमें से एक आरोपी का हाथ टूटा हुआ था और उसी के आड़ में गांजा सप्लाई किया जा रहा था. ताकि किसी को भी उन पर शक भी न हो. फिर भी तस्कर पुलिस की नजरों से बच नहीं सके. पुलिस ने दोनों आरोपियों को 6 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है.

बसंतपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी दो व्यक्ति ओडिशा से गांजा लेकर अंबिकापुर के रास्ते उत्तरप्रदेश की ओर जा रहे है. जिसपर पुलीस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को धनवार चेकपोस्ट पर पकड़ा और उनसे पास से छः किलो गांजा जब्त किया है. वहीं एक tvs जुपिटर को भी जब्त किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

 

Exit mobile version