आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत

Chhattisgarh Crimes

बालोद। जिले में दुःखद घटना घटी है. बालोद थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही बालोद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, पहला मामला सेमरकोना गांव का है. जहां पीपल पेड़ के पास बैठे व्यक्ति सुकलाल पिता कवल सिंह उम्र 45 वर्ष पर आकाशिय बिजली गिरी. जिससे उसकी मौत हो गई. दूसरा मामला बालोद थाना क्षेत्र के लिमोरा गांव का है. जहां कृषक धरमु साहू खेत में काम कर रहा था. उसी दौरान आकाशिय बिजली के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. साथ ही उसका मोबाइल भी फट फट गया है.

 

Exit mobile version