बलरामपुर-रामानुजगंज में वनकर्मी पर हमला करने के आरोप में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया

Chhattisgarh Crimesबलरामपुर-रामानुजगंज में वनकर्मी पर हमला करने के आरोप में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जंगल अंदर शराब पीने से मना करने पर आरोपियों ने वनकर्मी पर हमला किया था। मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, प्रमीठ कुमार एक्का (35) 30 नवंबर दोपहर लगभग 2 बजे वन खंड कक्ष क्रमांक 2758 में बाघ गणना के लिए ट्रांजिट लाइन तैयार करने के शासकीय कार्य में लगे हुए थे। इसी दौरान उन्होंने जंगल के अंदर तीन लोगों को शराब पीते देखा।

जान से भी मारने की धमकी दी

वनकर्मी ने उन्हें दूसरे जगह जाकर शराब पीने की समझाइश दी। आरोप है कि समझाइश देने पर उन्होंने वनकर्मी के साथ झूमाझटकी करते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही वनकर्मी पर पत्थर से वार किया, जिससे उनके सिर और चेहरे पर चोटें आईं।

पूछताछ में जुर्म स्वीकारा

इसके बाद उन्होंने के वाहन (CG 15 CT 0384) को भी पत्थर से नुकसान पहुंचाया। वनकर्मी की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है और आरोपी सूर्यप्रताप सिंह (23), संतोष कुजूर (27) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म स्वीकार किया।

इन धाराओं के तहत कार्रवाई

आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351(2), 115(2), 121(1), 132, 221, 324(4), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version