स्कूल से छुट्टी होने के बाद नहाने गई दो छात्राओं की डूबने से मौत

Chhattisgarh Crimes

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। नहाने गई पांच छात्राओं में दो की डूबने से मौत हो गई है। दोनों छात्रा स्कूल से घर आकर नहाने के लिए डबरी गई हुई थी। इस दौरान पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र के नगवाही गांव की है। शनिवार की शाम को तीसरी में पढ़ने वाली छात्रा मेघा और रानी गांव के ही खेत में बने डबरी में नहाने के लिए गई हुई थी। इस दौरान गांव की ही तीन और सहेलियां भी थी। सभी नहाने के लिए डबरी में उतरे, इतने में मेघा और रानी गहरे पानी में डूबने लगी। दोनों को डूबता देख सहेलियों ने शोर मचाया, लेकिन मौके पर कोई मौजूद नहीं था।

इसके बाद बच्चे अपने अपने घर आये और इसकी जानकरी परिजनों को दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर परिजनों सहित ग्रामीण डबरी में पहुंचे और दोनों बच्चे के शव को पानी से निकाला गया।

बताया जा रहा हैं कि खेत के गड्ढे में भरे पानी का इस्तेमान गांव के लोग नहाने के लिए करते हैं और बच्चे भी इस डबरी में रोजाना नहाने के लिए आते है। फिलहाल दोनों बच्चे के षव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version