पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकास खंड मुख्यालय मैनपुर के दो ग्राम पंचायत भूतबेडा व गोना को जिला पंचायत निधी से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के विशेष पहल से सामाजिक,धार्मिक व अन्य कार्यो के लिए पानी टैंकर प्रदान किया है।
सार्वजनिक कार्यों में ग्रामीण कावड़ से पानी लाकर जलापूर्ति किया करते हैं। जिसमे सुबह से देर रात तक हैंडपंप से पानी लाने का कार्य करते है।इससे मूक्ति मिलेगी। ग्राम पंचायत भूतबेडा़ एवं गोना के ग्रामीणों ने अपनी पंचायत स्तर पर जिला पंचायत निधि से पानी टैंकर उपलब्ध होने से खुशी जाहिर किए हैं।