मछली पकड़ने गए दो लोगों की डेम के कैनाल में फंसने से मौत

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। मछली पकड़ने गए मासुलजोब डेम के कैनाल में फंसे दो युवकों की मौत हो गई। दोनों के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला गया। घटना जोब डेम चौकी क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम 7 बजे दो व्यक्तियों की मासूल जॉब डेम में फंसे होने की जानकारी जॉब डेम चौकी को मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस और ग्रामीण डेम पहुंचे। डेम के गेट को खुलवाकर तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद कैनाल में फंसे परदेशी राम कंवर 40 वर्ष और सांवत धनकर 52 के शव को निकाला गया।

दोनों की मौत कैनाल में फंसने की वजह से हुई। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक ग्राम नवागांव के चिचोला चौकी के रहने वाले थे।

Exit mobile version