जेल की दीवार फांद कर दो कैदी फरार

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। एक बार फिर प्रदेश में जेल से दो कैदी भागने का मामला सामने आया है. जिला जेल जशपुर से आज तड़के कोहरे का फायदा उठाकर दो कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए हैं. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुटी है. आज सुबह 7 बजे अचानक जेल में लगे सायरन तेज आवाज में बजने लगी, जिससे जशपुर पुलिस चैकन्ना हो गई और जेल परिसर पहुंची, जहां पर दो कैदी के फरार होने की सूचना मिली.

दोनों कैदी आज तड़के ठंड और कोहरे का फायदा उठाकर जेल की दीवार में चढ़ गए और जिस जगह की दीवार की ऊंचाई छोटी थी वहां से कूदकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा कि दोनों कैदी ललित राम और तपिल भगत हत्या और दुष्कर्म के आरोपी हैं.

Exit mobile version