बार-बार के लड़ाई झगड़े से खफा दो युवकों ने कर दी दोस्त की हत्या, गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बालोद। अपने दोस्त के लड़ाई झगड़े से परेशान होकर उसकी हत्या कर देने वाले दो युवकों को बालोद पुलिस ने घटना के 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल रवाना कर दिया है। घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि अर्जुंदा थाना क्षेत्र के खुरसुल निवासी एक युवक की लाश गोड़ेला गांव में एक तालाब के पास पाई गई थी। लाश मिलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को जांच में लिया।

पुलिस ने पतासाजी करते हुए मृतक के दो दोस्त विक्रम और योगेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। संदेह के आधार पर पकड़े गए इन दोनों युवकों ने पुलिस की पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने ही अपने उस दोस्त की हत्या की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों ने स्वीकार किया है कि मृतक शराब के नशे में धुत्त होकर अक्सर लड़ाई झगड़ा करते रहता था। वे दोनों इस लड़ाई झगड़े से बेहद परेशान थे, इसीलिए उन्होंने मृतक को सबसे पहले शराब दिलाने का झांसा दिया। उसे शराब पिलाने के लिए एकांत जगह पर ले गए और दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

लाश को वहीं छोड़कर दोनों आरोपी वहां से भाग निकले। पुलिस ने हत्या के 6 घंटे के भीतर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध करते हुए पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Exit mobile version