रायपुर। राजधानी के माना थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदुए की खाल तस्करी करते पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है मामले में जानकारी देते हुए माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि दोनों आरोपी तेलीबांधा इलाके के रहने वाले हैं।
आज शाम मुखबिर से सूचना मिली की वीआईपी रोड में दोनों तेंदुए की खाल को बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे हैं। जिन्हें तत्काल घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है और जल्द ही कुछ बड़े खुलासे भी हो सकते हैं।