टोनही के शक में 2 युवकों ने महिला को उतारा मौत के घाट

Chhattisgarh Crimes

बलरामपुर. जिले से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां 2 आरोपियों ने महिला को शराब पिलाकर मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने वारदात को 10 पहले अंजाम दिया था.

बता दें कि, पूरा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र के फूलीडूमर केरवापारा गांव का है. यहां टोनही के शक में 2 युवकों ने महिला को मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने से पहले महिला को खूब शराब पिलाई, उसके बाद खूनीकांड को अंजाम दिया. पकड़े जाने से बचने के लिए दोनों ने शव को फांसी पर लटका दिया.

जानकारी के अनुसार, महिला की लाश 12 नवंबर को उसके घर में फांसी के फंदे पर लटकते मिली थी. बसंतपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दिया है.

Exit mobile version