उज्जैन में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस मामले में 4 महिला और 4 युवक को गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

उज्जैन। जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। इस मामले में 4 महिला और 4 युवक को गिरफ्तार किया गया है। उज्जैन पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह के निर्देशन पर चलाया जा रहा आपरेशन क्लीन अभियान के तहत उज्जैन सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी, कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला के आदेशानुसार उज्जैन शहर पुलिस लगातार अवैध तरीके से संचालित होने वाले धंधों पर दबिश मारकर कार्रवाई कर रही है। यह मामला थाना चिमनगंज का है। आरोपियों को पकड़ने के लिए एक पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर पहुंचा था। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि गायत्री नगर में कुछ महिलाएं मिलकर सेक्स रैकेट चला रही है। उसी दौरान थाना प्रभारी ने एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा और मौके से 4 युवक 4 महिलाएं गिरफ्तार कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया है, जिस स्थान से सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था। उसी स्थान से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। पकड़ी गई महिलाओं में एक महिला इंदौर की और एक महिला मंदसौर की एक देवास की, एक महिला उज्जैन की बताई जा रही है। इस कार्य में अहम भूमिका मधु बंसल, रमेश सोलंकी ,यादवेंद्र सिंह परिहार, आरक्षक शैलेश योगी, श्याम वर्ण गुर्जर , आशुतोष नागर, दिनेश बेस की रही।

 

Exit mobile version