कार को टक्कर मारते हुए बेकाबू ट्रक जा घुसा तेलीबांधा चौक के गार्डन में, बड़ा हादसा टला

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा चौक पर आज सुबह बड़ा हादसा टल गया। एक तेज रफ्तार ट्रक कार को टक्कर मारते हुए गार्डन में जा घुसा। गनीमत है कि सुबह के समय ट्रफिक का दबाव कम था। जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया।

तेलीबांधा चौक पर हर दिन ट्रैफिक का दबाव रहता है। नेशनल हाईवे होने की वजह से भारी भरकम ट्रकों, बसों की आवाजाही रहती है। हालांकि सुबह के समय ट्रैफिक का दबाव कम रहता है। जिसके चलते आज तेलीबांधा चौक में बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक तेलीबांधा चैक के पास बेकाबू हो गया। कार को टक्कर मारते हुए सीधे गार्डन में जा घुसा। हादसे में कार और ट्रक चालक सुरक्षित है। वहीं कार और ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया।

Exit mobile version