अनियंत्रित कार ने चार लोगों को रौंदा, ठोकर से एक मवेशी की मौत

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर। जिले में रफ्तार का कहर जारी है. एक तेज रफ्तार कार ने अलग-अलग जगह पर चार लोगों को रौंद दिया. सभी को गंभीर चोटें आई है. उसके बाद कार ने एक मवेशी को भी ठोकर मार दिया, जिससे मवेशी की मौत हो गई. घायलों का उपचार जारी है. वहीं आरोपी विश्रामपुर थाने में गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है. यह मामला सूरजपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय सूरजपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बैकुंठपुर से आ रही वरना कार ने बीती रात अलग-अलग जगह पर चार लोगों को ठोकर मारी. इस दुर्घटना में सभी को गंभीर चोटें आई है. उसी कार की ठोकर से एक मवेशी की भी मौत हो गई है. वहीं कार सवार टोल प्लाजा पहुंचा और वहां के बगल वाली गेट को वह अपने सहयोगी की मदद से खोलकर भाग गया.

टोल प्लाजा में लगे CCTV कैमरे में यह घटना कैद हो गई है. CCTV फुटेज में साफ तौर पर कार सवार लोग दिख रहे हैं. टोल प्लाजा से भागने के बाद आरोपी अपनी गाड़ी विश्रामपुर थाने में छोड़कर फरार हो गया. जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई है उस वरना कार का नं. CG29-AD-7150 काला रंग का है, वाहन विश्रामपुर का बताया जा रहा है. दुर्घटना में घायलों का जिला हॉस्पिटल में इलाज जारी है. वहीं कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर कार चालक की तलाशी शुरू कर दी है.

Exit mobile version