अज्ञात को ओटीपी नंबर बताना पड़ा महंगा, महिला से 90 हजार की ठगी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक महिला से उसका ओटीपी नंबर पूछकर उसके बैंक खाते से 90 हजार रुपए एक व्यक्ति ने पार कर दिया। मामले की रिपोर्ट महिला ने गंज थाना में दर्ज कराई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंज निवासी प्रार्थिया रितुरानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी ने मोबाइल से प्रार्थियां के मोबाइल फोन पर मैसेज कर उससे ओटीपी नंबर पूछा। ओटीपी नंबर बताने के बाद प्रार्थियां के एसबीआई बैंक के खाते से 90 हजार रूपए पार हो गए। पुलिस ने मामले में आरोपी मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version