नगरीय निकाय चुनाव; हमारी मंशा एक साथ चुनाव कराने की, अलग-अलग चुनाव में… : उप मुख्यमंत्री अरुण साव

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा एक साथ होगी और हमारी मंशा चुनाव एक साथ कराने की है. अलग-अलग चुनाव करने में 80 दिन लगता है. एक साथ होगा तो 35 दिनों में हो जाएगा. ऐलान एक साथ किया जाएगा, तो कह सकते है कि चुनाव एक साथ हुआ है.

उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में नगरीय निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया को लेकर कहा कि नागरिक निकायों के चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव की दृष्टि से यह (आरक्षण प्रक्रिया) सरकार की तरफ़ से अंतिम काम था, जो हमने कर दिया है. अब राज्य निर्वाचन चुनाव की तिथि का ऐलान करेंगे.

वहीं 9 तारीख़ को होने वाले भारतीय जनता पार्टी की बैठक को लेकर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में आने वाले चुनाव को लेकर चर्चा होगी. सभी विधायक और संसद मौजूद रहेंगे.

Exit mobile version