शातिर वाहन चोर पकड़ाया, वैन, दो बाइक, स्कूटर बरामद

Chhattisgarh Crimes

कवर्धा। शहर में वाहनों की चोरी से परेशान लोगों को राहत मिली है. पंडरिया पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक मारुति वैन, दो बाइक, 1 स्कूटर और लैपटॉप को बरामद किया है.

दरअसल पंडरिया में लगातार बाइक चोरी की घटना घट रही थी. इसकी शिकायत पुलिस को मिली थी. पंडरिया पुलिस ने टीम गठन कर बाइक चोर के खिलाफ जाल बिछाया और आरोपी तक पहुंची. आरोपी को गिरफ्त में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर चोर ने चोरी करना स्वीकार किया.

आरोपी धानीराम मारको के खिलाफ पंडरिया थाना में मामला दर्ज कर जेल भेजा दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शातिर चोर मुंगेली जिले के लोरमी थाना में बाइक चोरी के आरोप में भी जेल जा चुका है.

Exit mobile version