2 चितलों का शिकार : मामले में पुलिस ने 16 शिकारियों को दबोचा

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिले में 2 चितलों के शिकार मामले में पुलिस ने 16 शिकारियों को दबोचा है। इनमें से एक आरोपी को तीर धनुष के साथ पकड़ा है। वहीं संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों के नाम सामने आ सकते हैं।

बता दें कि तौरंगा वन परिक्षेत्र में दो चितलों का शिका गया था। वन विभाग की टीम ने शनिवार को चितलों का शव बरामद किया। जिसके बाद दोनों चितलों का अंतिम संस्कार भी किया गया। वहीं आज 16 शिकारियों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

Exit mobile version