जर्जर पुलिया से आए दिन ग्रामीण हो रहे हैं दुर्घटना के शिकार

मनरेगा में कच्ची सड़क मरम्मत सह पुलिया निर्माण की मांग करते करते पंचायत वासियों का सपना हुआ चकनाचूर

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम।

मैनपुर। सुदूर वनांचल गांवो में आवागमन के लिए सुगम रास्ते ग्रामीणों के लिए नामुमकिन ही नहीं भयंकर मुश्किल भी है। जिस हिसाब से शासन-प्रशासन अंतिम छोर के गांव के दशा और दिशा बदलने के लिए कृत संकल्पित होने का दावा करती है वैसा जमीनी हकीकत नहीं है।

आज भी वर्षो से बनी उबड़ खाबड़ कच्ची सड़को के मरम्मत एवं जर्जर पुलिया के निर्माण के लिए संबंधित विभाग को ग्राम पंचायतों के माध्यम से जानकारी बताने के बाद भी नहीं बनाया जाना समझ से परे लगता है। वर्षो से जनपद पंचायत मैनपुर में फाइल अटका रहता है।

हम बताने जा रहे हैं विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से 35 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ ग्राम पंचायत कोचेंगा के आश्रित ग्राम गरीबा से भाँठापानी जाने वाले कच्ची सड़क मार्ग जिनका 2005-6 में मनरेगा के अंतर्गत निर्माण हुआ था।
आज की स्थिति में कच्ची सड़क मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे उबड़ खाबड़ हो जाने के कारण आवाजाही करने वाले लोगों को भयंकर परेशानी होती है।

आए दिन दुर्घटनाएं होना स्वभाविक सा हो गया है। वही मौहानाला के समीप पुलिया के बीचो बीच भयंकर बड़ा गड्ढा और जर्जर हो गया है। रात्रि में अनजान राहगीर बाइक सवार को बाल-बाल बचते देखा जा सकता है। कई बार दुर्घटनाएं भी हो गई है। कच्ची सड़क के मरम्मत एवं कच्ची सड़क मार्ग मे मौहानाला के समीप जर्जर पुलिया के निर्माण किया जाना नितांत आवश्यक है। ग्राम पंचायत वासियों के द्वारा कच्ची सड़क मार्ग की मरम्मत एवं जर्जर पुलिया के निर्माण कराने की मांग कलेक्टर गरियाबंद से किया है।

Exit mobile version