रायपुर। बसना विकासखण्ड के ग्राम कुरमाडीह के ग्रामीणों ने भगवान शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को सादर आमंत्रित किया है। ग्रामीणों ने बताया कि गृहमंत्री श्री साहू ने निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार कर 27 फरवरी को कार्यक्रम में उपस्थित होने का आश्वासन दिया है।
गौरतलब हो कि बसना विकासखण्ड के ग्राम कुरमाडीह में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम इस प्रकार है। कलश यात्रा, मंडल, तेल, कलश स्थापना 27 फरवरी रविवार को, मायन देवपूजन 28 फरवरी सोमवार को, शिवरात्रि पूजा, रात जागरण 1 मार्च मंगलवार को, महाप्रसादी भंडारा 2 मार्च बुधवार को संपन्न होगा।