विश्व आदिवासी दिवस पर राजापड़ाव -गौरगांव क्षेत्र में बाइक रैली के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन
पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मैनपुर क्षेत्र के ग्राम लाटापारा में सर्व आदिवासी समाज, राजापड़ाव क्षेत्र के तत्वाधान में विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जय अंबेडकरवादी युवा संगठन के सैकड़ों युवाओं द्वारा बाज़ाघाटी (कचना धुर्वा) से ऐतिहासिक बाइक रैली का संचालन पूर्व सरपंच भूतबेडा अजय कुमार नेताम,पतंग मरकाम,रविन्द्र मरकाम,रोहन नेताम,पुरूषोत्तम परदे,नकुल नागेश द्वारा किया गया, जो लाटापारा में सम्पन्न हुई। बाइक रैली के बाद परंपरागत विधि से प्रकृति शक्ति, पेन पुरखा एवं बड़ादेव का सेवा-अर्जी जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र के प्रमुख लोगों द्वारा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम एवं जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता सुनील मरकाम ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्राम प्रमुख शामिल हुए। अतिथियों एवं समाज प्रमुखों का पारंपरिक स्वागत-सम्मान भी किया गया
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने अपनी संस्कृति और परंपरा को सहेजने के महत्व पर जोर दिया,संजय नेताम ने समाज को शिक्षा पर प्राथमिकता देने, नशामुक्त रहने और संगठित होने का संदेश दिया,घनश्याम मरकाम (सरपंच शोभा) ने एकता की आवश्यकता पर बल दिया,पूरन मेश्राम (समाजसेवक) ने अपने संबोधन में आदिवासियों से एकजुट रहकर संगठित तरीके से अपने अधिकारों की रक्षा हेतु संघर्ष करने का आह्वान किया,दशरथ मरकाम ने गोंडी भाषा में संबोधित करते हुए सभी को गोंडी भाषा सीखने के लिए प्रेरित किया,दिनाचंद मरकाम (सरपंच कुचेंगा) ने विश्व आदिवासी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए परंपरा निभाने की प्रेरणा दी।
पतंग मरकाम अध्यक्ष जय अंबेडकरवादी युवा संगठन ने युवाओं को एकजुट होकर समाजहित में कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक वेशभूषा में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने सभी का दिल जीत लिया। पूरे कार्यक्रम में आदिवासी एकता, सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और सामाजिक जागरूकता का सशक्त संदेश दिया गया,इस अवसर पर लगभग 65 ग्रामों के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।।