बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को हुआ फेफड़ों का कैंसर, इलाज के लिए जा रहे अमेरिका

Chhattisgarh Crimes
नई दिल्ली। बॉलीवुड जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को फेफड़ों के कैंसर का पता चला है. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर उनको फेफड़ों का कैंसर थर्ड स्टेज में है. जिसके इलाज के लिए वह अमेरिका रवाना होंगे. कुछ दिन पहले सांस फूलने की शिकायत के बाद संजय दत्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

संजय दत्त ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘हैलो दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के चलते अपने काम से कुछ समय का ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं. मैं अपने शुभचिंतकों से कहना चाहता हूं कि वो परेशान ना हों और कुछ भी बेवजह अफवाहें ना फैलाएं. आपके प्यार और दुआओं से मैं जल्द लौटूंगा

Exit mobile version