कोकड़ी पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 चिपरी में निर्विरोध बनाया गया वार्ड पंच

ग्रामीण मुखियाओं के आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया मिसाल कायम

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोकड़ी के वार्ड क्रमांक 5 चिपरी में अनुसूचित जनजाति मुक्त पर संघर्षशील शिक्षित युवा बिसरू राम मरकाम पिता शिकारी राम मरकाम को निर्विरोध वार्ड पंच बनाया गया है।

प्रेस विज्ञप्ति में मरकाम ने बताया कि राजस्व ग्राम चिपरी का बसाहट हमारे पुरखों के द्वारा किया गया है। यहां की जनसंख्या 326 एवं मकान संख्या 52 है। जल जंगल जमीन के संरक्षण संवर्धन के दिशा में तथा गांव विकास को लेकर सभी ग्रामवासी एक राय में चलते हैं।

मेरे भाभी उपसरपंच एवं सरपंचीय कार्यकाल को बेखुबी से निभाया है। मुझे ग्राम वासियों की ओर से निर्विरोध वार्ड पंच बनाया है। इसके लिए सभी बड़े बुजुर्ग युवा साथियों को शुक्रिया अदा करते हुए पंचवर्षीय कार्यकाल में गांव के विकास कराने अहं भूमिका निभाने की बात कही गई।

Exit mobile version