वाटर हार्वेस्टिंग जरूरी, नहीं तो लगेगा 50 हजार जुर्माना

Chhattisgarh Crimesजगदलपुर में नए मकान बनाते वक्त रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाना अब जरूरी हो गया है। ऐसा नहीं करने पर अब नगर निगम 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूलेगा। जगदलपुर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस बैठक में 50 करोड़ रुपए की कार्य योजना भी बनाई गई है।

MIC की बैठक में बजट 2025-26 का अवलोकन और अनुमोदन भी किया गय। बैठक में 57 प्रस्तावों पर चर्चा की गई है। बैठक में निर्णय लिया गया कि जगदलपुर के नेहरू परिसर और झीरम शहीद मेमोरियल स्मारक का जीर्णोद्धार होगा। वहीं सड़क, पानी, नाली और बिजली जैसे बुनियादी मुद्दों के साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर काम होंगे।

ये काम होंगे-

  • MIC बैठक में डॉ भीमराव अंबेडकर सर्व समाज, मांगलिक भवन निर्माण होगा।
  • बोधघाट थाना से कमिश्नर ऑफिस तक और MPM हॉस्पिटल से LIC रोड तक बीटी रोड चौड़ीकरण कार्य किया जाएगा।
  • नगर निगम जगदलपुर में विभिन्न जगहों पर पुलिया निर्माण होगा।
  • दलपत सागर का विकास और सौंदर्य सौंदर्यीकरण होगा।
  • मुक्तिधाम से पावर हाउस चौक होते हुए लालबाग आमागुड़ा चौक तक चौड़ीकरण कार्य होगा।
  • विभिन्न जगहों पर शेड निर्माण होंगे।
  • सामुदायिक भवन, देवगुड़ी निर्माण, मातागुड़ी में शेड निर्माण कार्य होंगे।
  • पेवर ब्लॉक कार्य, फेंसिंग बाउंड्रीवॉल कार्य, स्मार्ट क्लास रूम का अनुमोदन किया गया।
  • वीर सावरकर भवन, टाउन हॉल, सोलर हाई मास्क लाइट, सोलर स्ट्रीट लाइट और आवासीय भू-खंड व्यवसायिक भू-खंड में वृक्षारोपण करने संबंधी निर्णय लिया गया।

ये भी जरूरी

इस बैठक में मकान निर्माण की NOC लेते समय रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनना तय हुआ है। नहीं बनने पर 50 हजार रुपए जा जुर्माना तय किया गया है। विभिन्न जगहों पर लगे टुल्लू पंप को जब्त करने निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना का संचालन करने के लिए 5 रुपए में भरपेट भोजन करवाने की व्यवस्था की गई है। शासकीय टेरिस और LED के लिए पूर्व में निर्धारित दर राशि को 10% बढ़ाई गई है।

महापौर बोले- 57 प्रस्ताव किए पारित

महापौर संजय पांडेय ने कहा कि नगर सरकार बनने के बाद यह MIC की पहली बैठक में थी जिसमें 57 प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में शहर की पानी की आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए भी जरूरी कदम उठाने और सड़क पानी और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। जगदलपुर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 50 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

शहर को व्यवस्थित करने पर्यावरण एवं रेनवाटर हार्वेस्टिंग के संबंध में और पानी बचाने कुछ कड़े निर्णय लिए गए हैं। इन नियमों के लागू होने से शहर विकसित, स्वस्थ, सुंदर और स्वच्छ होगा। निगम के इतिहास में किसी भी MIC बैठक में 50 करोड़ की राशि की स्वीकृति कभी नहीं हुई है। इसलिए डबल इंजन की सरकार का फायदा जगदलपुर नगर निगम को मिल रहा है।