खुशियों के बीच पसरा मातम, पटाखा फोड़ते समय युवक की मौत

Chhattisgarh Crimes

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र इलाके में ऐसा मामला सामने आया है जहाँ एक युवक पटाखा फोड़ते वक्त लापरवाही का शिकार हो गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत तक हो गई।

पूरा मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनेया का है जहाँ एक 20 वर्षीय युवक गोन साय अपने घर के ठीक सामने पटाखे के साथ खिलवाड़ करते हुए बम को एक पात्र में रखकर उसे लापरवाही पूर्वक फोड़ रहा था और बम ब्लास्ट होने से पात्र धमाका के साथ ही युवक के गले से जा टकराया और युवक का गला का कुछ हिस्सा कट गया। लहूलुहान युवक गोन साय की मौके पर ही मौत हो गई।

आपको बता दे इसके पहले जशपुर में दीवाली में पटाखा फोड़ते समय दर्दनाक हादसा में 9 साल के बच्चे की मौत हो गई।

Exit mobile version