जाने-माने एक्टिविस्ट और जुझारू शख्स रमाशंकर गुप्ता का प्रण हुआ पूरा, शहर जिला बनने पर 21 साल बाद दाढ़ी कराया साफ

Chhattisgarh Crimes

कोरिया। शख्स जाने-माने एक्टिविस्ट और जुझारू शख्स रमाशंकर गुप्ता ने मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने का प्रण लिया था. इसे पूरा करने उन्होंने 21 साल तक दाढ़ी नहीं बनवाया था. आज उनका प्रण पूरा हो गया है. प्रदेश का महत्वपूर्ण शहर अब जिला बन गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर आज इसकी घोषणा की. इसके बाद मनेन्द्रगढ़ में जैसे उत्सव का माहौल बन गया. हर कोई एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार कर रहा था. वहीं एक शख्स ऐसा भी था जो अपनी बढ़ी हुई दाढ़ी साफ करवा रहा था. यह शख्स जाने-माने एक्टिविस्ट और जुझारू शख्स रमाशंकर गुप्ता थे, जिन्होंने 2000 से अपनी दाढ़ी बढ़ानी शुरू की, इस संकल्प के साथ कि जब तक मनेंद्रगढ़ जिला नहीं बनेगा, वे दाढ़ी नहीं कटाएंगे.

मुख्यमंत्री ने मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की घोषणा की तो रमा भैया के पास उनके मित्र, परिचित एकत्र होने लगे और बोले, ह्व भैया, अब तो दाढ़ी साफ करा लीजिए। रमा भैया ने मुस्कुराते हुए कहा, बिल्कुल, फौरन! और उसके बाद नाई आया और सबके सामने रमा भैया की दाढ़ी साफ हो गई. तो यह था एक संकल्प, जो अपने लिए नहीं, नगर के लिए लिया गया था.

Exit mobile version