बकरी चराने नहीं गई पत्नी तो पति ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Chhattisgarh Crimes

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक पति का खौफनाक चेहरा सामने आया है. अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. भानूप्रतापपुर में हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक बकरी चराने के लिए नहीं ले जाने से नाराज पति ने पत्नी पर टांगिया से वार दिया. टंगिया के बेट से पीट-पीटकर हत्या कर दी. ताडोकी थाना क्षेत्र के मलमेटा गांव में हत्या की वारदात हुई है. दस्सूराम कुमेटी ने अपनी पत्नी की खेत में जाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी.

आरोपी पति इस बात से नाराज था कि उसकी पत्नी चराने के लिए बकरियों को नहीं ले गई थी. घटना के दौरान प्रत्यक्षदर्शी 13 वर्षीय पुत्र चाह कर भी अपनी मां को बचा नहीं सका. पुत्र ने गांव में आकर जानकारी दी. तब ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जाकर देखे, जब तक महिला की मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपी पति दस्सुराम कमेटी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं आऱोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है. कोर्ट के आदेश के बाद जेल भेज दिया जाएगा.

Exit mobile version