10 दिन के भीतर रायपुर नगर निगम ने 59 बकायेदारों से वसूले 2 करोड़ से अधिक, 24 दिसंबर को होगी मेयर इन काउंसिल की बैठक

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। निगम प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल रायपुर निगम प्रशासन ने 10 दिनों के भीतर 59 बकायेदारों से 2 करोड़ 43 लाख 21 हजार रुपए की वसूली की है। बताया गया कि अलग-अलग के बकायेदारों को नोटिस भेजा गया था, जिसके बाद 2 करोड़ 43 लाख 21 हजार रुपए की वसूली हुई है।

वहीं, निगम ने 24 दिसंबर को मेयर इन काउंसिल की बैठक बुलाई है। गुरुवार को महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में नगर निगम में आयोजित होने वाली बैठक में स्थानीय समस्या और विकास के मुद्दों पर चर्चा होगी।