भाटापारा के ग्राम खोखली में झाडियों में मिली महिला की लाश

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम खोखली में राजेश पोहा दाल मिल के पीछे झाडियों में एक महिला की लाश मिली है. महिला 25 अक्टूबर से शौच जाने के लिए निकली थी. उसके बाद आज महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है.

मृतिका के दो छोटे छोटे बच्चे हैं. महिला उसी मिल में काम भी करती थी, जो अनेक प्रकार के संदेहों को जन्म दे रहा है. भाटापारा ग्रामीण पुलिस के साथ डाग स्कवाड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे ने बताया कि प्रथम दृष्टि हत्या का मामला है. और गला घोंटकर हत्या करना प्रतीत हो रहा है. घटना का कारण अज्ञात है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा. आगे की कार्रवाई जारी है.

Exit mobile version