महिला के भाई के दोस्त ने ही किया जबरदस्ती रेप, फरार आरोपी अरेस्ट

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। दुर्ग में शादीशुदा महिला से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक पिछले दो साल से पीड़िता से जबरन शारीरिक शोषण बना रहा था। आरोपी महिला को जान से मारने की धमकी देकर डरा रखा था। आरोपी और कोई नहीं शादीशुदा महिला के भाई का दोस्त है।

दरहसल तकियापारा निवासी सैय्यद असहर अली द्वारा अगस्त 2020 को पीड़ित महिला को घर में अकेले पाकर और उसकी तबियत खराब होने का फायदा उठाकर जबरदस्ती बलात्कार किया। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया। उसके बाद विवाहित महिला के ससुराल में घटना की जानकारी बता देने की धमकी देकर पिछले दो सालों से लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था। यह मामला मोहन नगर पुलिस थाने का है। आरोपी सैय्यद असहर अली, उम्र 39 साल, निवासी तकिया पारा दुर्ग के खिलाफ धारा 376(2) एन, मादवि 506 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

दुर्ग CSP वैभव बैंकर (IPS) पुलिस के अनुसार, 16 मार्च 2023 को पीड़िता ने थाना मोहन नगर में शिकायत किया। शिकायत करने की भनक लगते ही आरोपी अपना मोबाईल बंद कर फरार हो गया था। आरोपी की तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु दुर्ग SP शलभ कुमार सिन्हा (IPS) द्वारा निर्देश प्राप्त हुऐ थे। दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन नगर की एक संयुक्त टीम गठित किया गया था। टीम द्वारा लगातार फरार आरोपी सैय्यद असहर अली की गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित ठिकानों में दबिश दिया जा रहा था।

इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी बाहर राज्य में भागने के लिये पैसे इकट्ठा करने की जुगत में दीपक नगर में घुम रहा है। तत्काल टीम द्वारा मुखबीर के द्वारा बताये संभावित स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया आरोपी के विरूद्ध धारा 376 (2) एन, 506 IPC के तहत अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर से की जा रही है।

Exit mobile version